करंट से तड़पकर मरी गर्भवती भैंस, लापरवाही ने छीनी बेजुबान की जान

धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गर्भवती भैंस की मौत हो गई है। घटना नावानगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के बधार में मंगलवार को हुई है। घटना के बाद पीड़ित पशुपालक के परिवार में मायूशी छाई है। पशुधन के नुकसान से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। पीड़ित किसान ने इस घटना पर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है।

करंट से तड़पकर मरी गर्भवती भैंस, लापरवाही ने छीनी बेजुबान की जान

- पशुपालक की गुहार बिजली विभाग की लापरवाही से हुई घटना

केटी न्यूज/केसठ 

धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गर्भवती भैंस की मौत हो गई है। घटना नावानगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के बधार में मंगलवार को हुई है। घटना के बाद पीड़ित पशुपालक के परिवार में मायूशी छाई है। पशुधन के नुकसान से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। पीड़ित किसान ने इस घटना पर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर गांव निवासी व वार्ड 2 के वार्ड सदस्य पशुराम पासवान अपनी भैंस को रोज की तरह चराने के लिए बधार में ले गए थे। भैंस खेत में चरते-चरते एक टूटे हुए बिजली तार के संपर्क में आ गई। जहां, उसके शरीर में तेज़ करंट दौड़ गया। भैंस तड़पती रही, छटपटाती रही, लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

पशुपालक का कहना है कि अगर बिजली विभाग समय रहते टूटे तार को ठीक कर देता, तो आज मेरी भैंस ज़िंदा होती। मुझे करीब 45 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि यह महज़ एक जानवर की नहीं, उनके परिवार की रोज़ी-रोटी की मौत हुई है।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही अब जानलेवा बनती जा रही है और अगर अब भी चेत नहीं लिया गया तो ऐसी घटनाएं और भी देखने को मिल सकती हैं। लोगों ने भी पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है।