बदमाशों ने सैकड़ों सागवान के पौधे काटे, शिकायत लेकर पहुंचे थाने
- पीड़ित किसाने ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवदेन
केटी न्यूज/जहानाबाद
जिले के हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में किसान अवधेश शर्मा नामक व्यक्ति के निजी जमीन पर लगे सागवान के हरे भरे एक सौ से अधिक पौधों को असामाजिक तत्वों ने एक ही रात में बिच से काट डाला। इस मामले को लेकर किसान द्वारा हुलासगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया कि अवधेश शर्मा द्वारा निजी जमीन पर दो वर्ष पूर्व अपने खर्चे से एक सौ से अधिक सागवान के पौधे लगाए गए थे तथा उसे घेराबंदी भी कर दी गई थी। खेत के मालिक घटना के दिन घर पर नहीं थे। पड़ोसियों द्वारा पेड़ काटे जाने को लेकर फोन से उन्हें सूचना दी गई है। इस घटना को लेकर गांव के अन्य किसान भी काफी आक्रोशित हैं। गांव के कई अन्य लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहली बार इस गांव में हुई है तथा जो कोई भी इस घटना को अंजाम दिया है निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने बताया कि एक ओर सरकार वृक्षारोपण को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चला रही है तथा आर्थिक रूप से मदद भी कर रही है, वहीं अपने निजी खर्चे से लगाए गए पौधों को इस तरह बर्बाद कर देने से काफी बड़ी क्षति हुई है ।हालांकि अभी तक इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है । पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।