नगर के विकास को लगेगा पंख, सशक्त स्थायी समिति को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ

नगर के विकास को लगेगा पंख, सशक्त स्थायी समिति को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ

एसडीएम ने सशस्क स्थायी समिति को शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का दिया सुझाव

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति मंगलवार से अस्तित्व में आ गई है। एसडीएम कुमार पंकज ने सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस सशक्त स्थायी समित में मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता व उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर के अलावे वार्ड 24 की पार्षद शाहीना परवीन, वार्ड 29 के विजय कुमार और वार्ड 34 के धनजी कुमार को शामिल किया गया हैं। सशक्त स्थायी समिति के अस्तित्व में आने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि

शहर में विकास की गंगा बहेगी। एसडीएम कुमार पंकज ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से डुमरांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया। साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों को पटरी पर लाने के लिए जल्द ही बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान एसडीएम ने नगर परिषद के कैबिनेट में शामिल सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि शहर के विकास और सुंदरता को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार करें, जिसमें शहर के पार्षदों के अलावे मीडिया तथा बुद्धिजीवी लोगों को शामिल कर उनसे राय-मशविरा करें ताकि शहरी विकास के लिए एक

अच्छी रूपरेखा तैयार हो सके। उन्होंने शहर के ज्वलंत मुद्दे जलजमाव, महाजाम, अतिक्रमण, सीसीटीवी कैमरे आदि समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की बात कहीं। इस दौरान चेयरमैन, उप चेयरमैन और समिति के सदस्यों ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता है। लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से

अधिक गरीब वर्ग को मिल सकें इसका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कार्यालय कर्मियों पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने और नगर पर्षद को भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने का आश्वासन दिया। सशक्त स्थायी समिति के बनने के बाद पहली बार विकास कार्यों के लिए

नगर पर्षद चुनाव में मतों का प्रयोग करते ही क्षेत्र के लोगों में लोकतंत्र की चुनाव प्रणाली के तहत नगर की सरकार से नई उम्मीद और आशा की किरण जगी है। इस दौरान नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।