गुरूपूर्णिमा के मद्देनजर बक्सर में आयोजित हो रही है श्रीमद्भागवत कथा, निकाली गई शोभा यात्रा

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बक्सर के सती घाट पर श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को कलश यात्रा के साथ ही इस भागवत कथा की शुरूआत हो गई। तीन से नौ जुलाई तक शाम तीन बजे से सात बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भंडारा 10 जुलाई को संपन्न होगा।

गुरूपूर्णिमा के मद्देनजर बक्सर में आयोजित हो रही है श्रीमद्भागवत कथा, निकाली गई शोभा यात्रा

- 9 जुलाई को पूर्णाहूति व 10 जुलाई को होगा भंडारा, कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु

केटी न्यूज/बक्सर  

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बक्सर के सती घाट पर श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को कलश यात्रा के साथ ही इस भागवत कथा की शुरूआत हो गई। तीन से नौ जुलाई तक शाम तीन बजे से सात बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भंडारा 10 जुलाई को संपन्न होगा। 

कलश यात्रा के में सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु शामिल हुए। सती घाट से निकला यह कलश यात्रा शहर भ्रमण करते हुए रामरेखा घाट पाहुंचा, जहां पवित्र गंगा जल लेकर पुनः श्रद्धालु कथा स्थल पर पहंुचे। इसके पूर्व यज्ञाचार्य द्वारा मुख्य यजमान के कलश का वैदिक विधान से पूजन किया गया था।कलश यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रद्धालु गगनभेदी नारे व जयकारे लगा रहे थे। 

कलश यात्रा कथावाचक आचार्य धर्मेन्द्रजी महाराज पूर्व कुलपति पीठाधीश्वर त्रिदंडी स्वामीजी सेवा आश्रम ब्रह्मपुर, महंत सुरेंद्रजी महाराज, लाला बाबा आश्रम सती घाट बक्सर, ब्रह्मचारीजी, कार्यकर्म संयोजक, आजाद सिंह राठौर, जदयू नेता, नीरज कुमार सिंह, बबलू तिवारी, टूना बाबा रणधीर व्यास, जहाज बाबा, सुरेंद्र वर्मा, अनंत वर्मा, लल्लू वर्मा, दिलीप वर्मा, राजू वर्मा, संतोष कुमार, सत्यनारायण समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।